यूएनडीपी भारत ने एसडीजी के समर्थन में युवाओं को जोड़ने के लिये प्रतिभा प्रबंधन एजेंसी से साझेदारी की

यूएनडीपी भारत ने एसडीजी के समर्थन में युवाओं को जोड़ने के लिये प्रतिभा प्रबंधन एजेंसी से साझेदारी की

यूएनडीपी भारत ने एसडीजी के समर्थन में युवाओं को जोड़ने के लिये प्रतिभा प्रबंधन एजेंसी से साझेदारी की
Modified Date: July 1, 2025 / 05:14 pm IST
Published Date: July 1, 2025 5:14 pm IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) यूएनडीपी भारत ने संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को आगे बढ़ाने में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक प्रतिभा प्रबंधन एजेंसी के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है।

यूएनडीपी भारत ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ‘कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क, इंडिया’ के साथ सहयोग का उद्देश्य मीडिया, मनोरंजन, डिजिटल मंच और युवा-संचालित संस्कृति के प्रभाव का उपयोग करना है, ताकि जलवायु कार्रवाई और लैंगिक समानता से लेकर गरीबी उन्मूलन और समावेशी विकास जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर प्रभावशाली बातचीत को बढ़ावा दिया जा सके।

बयान में कहा गया है कि युवा सामग्री निर्माताओं, संगीतकारों, अभिनेताओं, खिलाड़ियों और कलाकारों की आवाज को संगठित करके, इस पहल का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के समर्थन में एक शक्तिशाली युवा-नेतृत्व वाले आंदोलन का निर्माण करना है – जो 2030 तक अधिक न्यायसंगत, टिकाऊ और शांतिपूर्ण दुनिया के लिए वैश्विक खाका है।

 ⁠

यूएनडीपी भारत की स्थायी प्रतिनिधि डॉ. एंजेला लुसिगी ने कहा, “भारत के युवा केवल बदलाव का सपना नहीं देख रहे हैं – वे इसे आगे भी ले जा रहे हैं। जलवायु समाधानों को आगे बढ़ाने से लेकर समानता और समावेशिता को बढ़ावा देने तक, उनका नेतृत्व हमारे भविष्य को आकार दे रहा है।”

उन्होंने कहा, “कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क के साथ यह साझेदारी इन प्रयासों को आगे बढ़ाती है, परिवर्तनकर्ताओं को संगठित करती है और सभी के लिए सतत विकास को वास्तविकता बनाने के लिए पूरे देश में कार्रवाई को प्रेरित करती है।”

इस पहल के तहत पहला सहयोग भारत के सबसे बड़े छात्र समुदायों में से एक ‘अंडर 25’ के साथ मिलकर तैयार की गई तीन-भाग की डिजिटल वृत्तचित्र श्रृंखला थी। युवा परिवर्तनकर्ताओं की कहानियों को उजागर करते हुए, यह श्रृंखला लाखों लोगों तक ऑनलाइन पहुंची और इससे अभिनेत्री संजना सांघी भी जुड़ीं जो ‘यूएनडीपी इंडिया यूथ चैंपियन’ नामित हैं।

भाषा प्रशांत मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में