आज बाबा बैद्यनाथ की चौखट पर पधारेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नैनो यूरिया कारखाने की रखेंगे नींव
आज बाबा बैद्यनाथ की चौखट पर पधारेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह! Union Home Minister Amit Shah's visit to Deoghar today
Amit Shah latest statement
देवघर: Union Home Minister Amit Shah’s visit to Deoghar today केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बाबा बैद्यनाथ की चौखट पर पधारेंगे और यहां नैनो यूरिया कारखाने की नींव रखेंगे। एक सरकारी बयान के अनुसार देवघर में बाबा वैद्यनाथ का दर्शन एवं पूजन करने के अलावा शाह रामकृष्ण मिशन के शताब्दी वर्ष समारोह में भी हिस्सा लेंगे।
Read More: तेज रफ्तार का कहर! सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, कार हुई चकनाचूर
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रबन्ध निदेशक यू एस अवस्थी ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नैनो यूरिया कारखाना परिसर की शनिवार को यहां नींव रखेंगे।
Read More: जंगल में लगी भीषण आग, 13 लोगों की दर्दनाक मौत, 14,000 हेक्टेयर जलकर खाक
उन्होंने बताया कि यह देश का पांचवां नैनो यूरिया कारखाना होगा। दुनिया के पहले नैनो यूरिया कारखाने का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष गुजरात में किया था। शाह रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के शताब्दी समारोह में भी भाग लेंगे। शाह यहां आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली को भी शनिवार को ही संबोधित करेंगे।

Facebook



