कार्यक्रम के दौरान फिर बिगड़ी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ​तबीयत, राष्ट्रगान के बीच में ही बैठना पड़ा

कार्यक्रम के दौरान फिर बिगड़ी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ​तबीयत, राष्ट्रगान के बीच में ही बैठना पड़ा

  •  
  • Publish Date - August 1, 2019 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

सोलापुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें चक्कर आने लगा, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रगान छोड़कर बैठना पड़ गया। गडकरी के एक सहायक ने बताया कि गले में संक्रमण की वजह से उन्होंने एंटीबायोटिक की गोली ली थी, जिसके चलते उन्हें चक्कर आ गया था। फिलहाल गडकरी की हालत ठीक है।

Read More: खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के प्राचार्यों पर गिरी गाज, रोकी गई 125 प्रिंसिपल की दो साल की वेतन वृद्धि

दरअसल सोलापुर के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान गडकरी को अचानक चक्कर आने लगा। इस दौरान अपनी बाईं तरफ झुके और फिर उनके पीछे खड़े सुरक्षाकर्मी ने उन्हें सहारा दिया जिसके बाद वह बैठ गए। इसके बाद तत्काल स्थानीय ने गडकरी की जांच की।
सहायक ने कहा, उन्हें एंटीबायोटिक के रिएक्शन की वजह से हरारत और बेचैनी महसूस हो रही थी। जांच के बाद चिकित्सक ने पुष्टि की कि उनका रक्तचाप और रक्त शर्करा स्तर सामान्य है।

Read More: मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, कहा- नियमित होंगे सभी संविदा कर्मचारी, सेवा में नहीं रहने के दौरान मिलेगी 90 प्रतिशत सैलरी

गडकरी के सहायक ने आगे कहा, उनके गले में संक्रमण था और उन्होंने बुधवार शाम एंटीबायोटिक की कहीं ज्यादा कड़ी डोज ले ली थी। डॉक्टरों ने हमें बताया कि आज चक्कर उसी की वजह से आ रहे थे। डॉक्टरों ने हमें उनकी सेहत के लिये परेशान नहीं होने को कहा है। वह अपना दौरा जारी रखेंगे और पुणे में शाम को होने वाले एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।

Read More: हरेली उत्सव के कार्यक्रम में बोले गृह मंत्री, छत्तीसगढ़ को पहली बार मिला गेड़ी चढ़ने वाला सीएम

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/fgEBE-8qExQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>