केंद्रीय मंत्री प्रधान ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से पिछड़ा वर्ग आयोग का पुनर्गठन करने का आग्रह किया
केंद्रीय मंत्री प्रधान ने ओडिशा के मुख्यमंत्री से पिछड़ा वर्ग आयोग का पुनर्गठन करने का आग्रह किया
भुवनेश्वर, 22 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी से ओडिशा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (ओएससीबीसी) का पुनर्गठन करने का सोमवार को आग्रह किया।
मांझी को लिखे पत्र में प्रधान ने कहा कि ओडिशा में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग (एसईबीसी) के 216 समुदाय हैं और एक कार्यशील आयोग के अभाव में उन्हें लाभ प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपका ध्यान ओएससीबीसी के पुनर्गठन की ओर आकर्षित करना चाहूंगा, जो तीन जनवरी 2024 को अपना कार्यकाल पूरा होने और नियुक्त सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण वर्तमान में निष्क्रिय हो चुका है।’’
प्रधान ने कहा, ‘‘कार्यशील आयोग के अभाव में ये समुदाय अपने मुद्दों को उठाने और उनके निवारण की मांग करने के लिए वैधानिक प्रतिनिधित्व से वंचित हैं।’’
प्रधान ने कहा कि एसईबीसी सूची में समुदायों को शामिल करने के अनुरोधों की जांच करने, उनकी शिकायतों का समाधान करने और नीतिगत मामलों पर सरकार को सलाह देने में ओएससीबी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने कहा कि ओडिशा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (संशोधन) अधिनियम, 2020 के लागू होने के बाद, आयोग को पिछड़े वर्ग के समुदायों की सामाजिक और शैक्षिक स्थितियों पर सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।
प्रधान ने कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप ओडिशा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के शीघ्र पुनर्गठन के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करें।’’
भाषा यासिर माधव
माधव

Facebook



