केंद्रीय मंत्री पुरी ने पांच हाई-टेक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी

केंद्रीय मंत्री पुरी ने पांच हाई-टेक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 05:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को आवास और शहरी विकास निगम (हुडको) की सीएसआर पहल के तहत शुक्रवार को पांच ‘हाई-टेक’ एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखायी । एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

सरकारी बयान के अनुसार, एक कार्यक्रम में आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्री ने कहा कि इन एम्बुलेंसों को हुडको द्वारा अस्पतालों को सौंपना सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व) में सर्वश्रेष्ठता का प्रतीक है।

पुरी ने इन एम्बुलेंसों की चाबी अटल बिहारी बाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान, डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल, वर्धमान महावीर चिकित्सा महाविद्यालय एवं सफदरजंग अस्पताल को सौंपी ।

मंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक एम्बुलेंस महत्वपूर्ण जीवन रक्षक उपकरणों से लैस है और प्रत्येक वाहन का खर्च 42.13 रुपये आया है।

बयान में कहा गया है कि हुडको ने तीन ऐसे वाहन एबीवीआईएमएस और लोहिया अस्पताल के लिये और दो वीएमएमसी तथा सफदरजंग अस्पताल के लिये मंजूरी दी थी ।

भाषा रंजन माधव

माधव