केंद्रीय मंत्री शाह ने ‘पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल’ का लोकार्पण किया
केंद्रीय मंत्री शाह ने ‘पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल’ का लोकार्पण किया
हरिद्वार, 22 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को यहां पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित विश्व की प्रथम एकीकृत चिकित्सा प्रणाली तथा योग,आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा के समन्वय के वैश्विक केंद्र ‘पतंजलि इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल’ का लोकार्पण किया।
इस दौरान, शाह ने अस्पताल का निरीक्षण किया और उसे विश्व का प्रथम ‘हाइब्रिड’ अस्पताल बताया । उन्होंने योग गुरु स्वामी रामदेव तथा पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से बातचीत कर उनकी आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी ली ।
पतंजलि के अनुसार, इस अस्पताल में ह्रदय, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हो सकेगी और यह योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धति के समन्वय से नागरिकों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा
इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि बीमारियों का मुख्य कारण तनाव, सूजन और शरीर का अशुद्धिकरण है। रामदेव ने कहा कि अस्पताल में 90 से 99 प्रतिशत लोगों को योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, पंचकर्म, षट्कर्म, पंच महाभूत चिकित्सा, औषधीय जल व खाद्य सामग्री, उपवास तथा उपासना से स्वस्थ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एकीकृत चिकित्सा प्रणाली का पहला केंद्र पतंजलि में स्थापित किया गया है और भविष्य में इसका विस्तार दिल्ली से लेकर पूरे देश तथा सम्पूर्ण विश्व में किया जाएगा।
भाषा सं दीप्ति राजकुमार संतोष
संतोष


Facebook


