Raipur Police Commissioner IBC24: पदभार ग्रहण करते ही रायपुर कमिश्नर ऑफ पुलिस की IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत.. CP डॉ संजीव शुक्ला ने बताई प्राथमिकताएं..

विजिबल पुलिसिंग को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नए सेटअप में अफसरों की संख्या बढ़ी है। (Raipur Police Commissioner IBC24) लिहाजा, सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहते हुए जमीनी स्तर पर काम करेंगे।

Raipur Police Commissioner IBC24: पदभार ग्रहण करते ही रायपुर कमिश्नर ऑफ पुलिस की IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत.. CP डॉ संजीव शुक्ला ने बताई प्राथमिकताएं..

Raipur Police Commissioner IBC24 || Image- IBC24 News File

Modified Date: January 23, 2026 / 12:52 pm IST
Published Date: January 23, 2026 12:52 pm IST

रायपुर: जिले के पहले पुलिस आयुक्त, आईपीएस डॉ. संजीव शुक्ला ने मुख्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके साथ ही नई तैनाती पाने वाले एडिशनल सीपी, डीसीपी और एसीपी ने भी विधिवत रूप से कामकाज शुरू कर दिया है। (Raipur Police Commissioner IBC24) इस मौके पर रायपुर के पहले कमिश्नर ऑफ पुलिस डॉ. संजीव शुक्ला ने IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत की।

रायपुर बनेगा अपराधमुक्त

बातचीत की शुरुआत में रायपुर सीपी डॉ. संजीव शुक्ला ने IBC24 को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें सरकार की ओर से जो नई जिम्मेदारी दी गई है, वह बड़ी भी है और चुनौतीपूर्ण भी। डॉ. शुक्ला ने कहा कि वे सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और उनकी पूरी टीम, जो युवा भी है और अनुभवी भी, रायपुर क्षेत्राधिकार में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधमुक्त वातावरण तैयार करने के लिए पूरी मेहनत से काम करेगी।

विजिबल पुलिसिंग को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नए सेटअप में अफसरों की संख्या बढ़ी है। (Raipur Police Commissioner IBC24) लिहाजा, सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहते हुए जमीनी स्तर पर काम करेंगे।

यातायात में सुधार प्राथमिकता

अपराध के साथ-साथ रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था भी शहर और शहरवासियों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसे लेकर नवपदस्थ कमिश्नर ऑफ पुलिस ने कहा कि यह सच है कि रायपुर का दायरा बढ़ा है। यहां वाहनों की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन पार्किंग व्यवस्था में कमी है। यातायात को सुचारु रूप से बनाए रखना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। रायपुर में आज से पुलिस व्यवस्था में सबसे बदलाव देखने को मिलेगा। आज से शहर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम की शुरुआत होने जा रही है। राज्य सरकार ने सीनियर आईपीएस अफसर और मौजूदा बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। (IPS Sanjeev Shukla Raipur Police Commissioner) उनके साथ ही कमिश्नरी का सेटअप तैयार करते हुए कई दूसरे IPS और CPS के अफसरों को भी इस सिस्टम में शामिल किया गया है। इस नई तैनाती के साथ ही अन्य जिलों के पुलिस महकमें में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

कौन हैं IPS डॉ संजीव शुक्ला?

डॉ. संजीव शुक्ला वर्ष 2004 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। उनका चयन वर्ष 1990 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के माध्यम से हुआ था। उन्होंने रायपुर के दुर्गा कॉलेज से स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई की है। बता दें कि, छात्र जीवन से ही वे छात्र राजनीति में सक्रिय रहे और बचपन से ही उन्हें पुलिस सेवा और वर्दी के प्रति विशेष लगाव रहा है।

अपने सेवाकाल के दौरान डॉ. संजीव शुक्ला ने दुर्ग जिले में लगभग सात वर्षों तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में कार्य किया। इस दौरान उनकी कार्यशैली को अनुशासित, सख्त और अपराध नियंत्रण में प्रभावी माना गया। उत्कृष्ट और विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।

वे कांकेर जिले में उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) के पद पर भी पदस्थ रह चुके हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी (रायपुर) में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। (IPS Sanjeev Shukla Raipur Police Commissioner) प्रशिक्षण, जांच और प्रशासन तीनों ही क्षेत्रों में उनका अनुभव व्यापक और बहुआयामी रहा है।

डॉ. संजीव शुक्ला दुर्ग और रायपुर जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले वे इन जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। विशेष रूप से दुर्ग जिले में उनके कार्यकाल को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए याद किया जाता है।

CID प्रमुख और राष्ट्रपति पदक

डॉ. संजीव शुक्ला सीआईडी के प्रमुख अधिकारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उनके उत्कृष्ट सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि उन्हें यह सम्मान दो अलग-अलग श्रेणियों में दो बार वर्ष 2010 और वर्ष 2022 में प्राप्त हुआ

इन अफसरों को मिली रायपुर कमिश्नरेट में जिम्मेदारियां

गुरुवार देर रात जारी किये गए तबादला आदेश में डॉ संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया। नीचे देखें पूरी सूची

बदले गए इन जगहों के एसपी

क्रमांक अधिकारी का नाम बैच वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
1 संजीव शुक्ला IPS 2004 पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय
2 राम गोपाल IPS 2007 पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज
3 अभिषेक शांडिल्य IPS 2007 पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज
4 बालाजी राव सोमावर IPS 2007 पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था), पुलिस मुख्यालय रायपुर पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज
5 अमित तुकाराम कामले IPS 2009 पुलिस उप महानिरीक्षक, कांकेर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय
6 लाल उमेद सिंह IPS 2011 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर
7 शशि मोहन सिंह IPS 2012 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायगढ़
8 दिव्यांग पटेल IPS 2014 पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ पुलिस अधीक्षक, रेल रायपुर
9 उमेश प्रसाद गुप्ता IPS 2020 सेनानी, 14वीं वाहिनी, बालोद पुलिस उपयुक्त (मध्य), रायपुर नगरीय
10 संदीप पटेल IPS 2020 सेनानी, 16वीं वाहिनी, नारायणपुर पुलिस उपयुक्त (पश्चिम), रायपुर नगरीय
11 मयंक गुर्जर IPS 2020 सेनानी, 15वीं वाहिनी, दंतेवाड़ा पुलिस उपयुक्त (उत्तर), रायपुर नगरीय
12 विकास कुमार IPS 2020 पुलिस अधीक्षक (SIIB), पुलिस मुख्यालय रायपुर पुलिस उपयुक्त (ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल), रायपुर नगरीय
13 राजनाला स्मृति IPS 2020 पुलिस अधीक्षक (STF), बस्तर पुलिस उपयुक्त (क्राइम एवं साइबर), रायपुर नगरीय
14 श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा IPS पुलिस अधीक्षक, रेल रायपुर पुलिस अधीक्षक, रायपुर ग्रामीण
15 ईशु अग्रवाल IPS 2022 नगर पुलिस अधीक्षक, आजाद चौक, रायपुर पुलिस सहायक आयुक्त, आजाद चौक, रायपुर नगरीय

यहां देखें सरकार की ओर से जारी आदेश

गौरतलब है कि, नई व्यवस्था के तहत शहर के 21 पुलिस थाने नयी व्यवस्था के तहत सीधे काम करेंगे। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में राज्य के गृह विभाग ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी की थी और यह 23 जनवरी यानी आज से लागू होगी। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही रायपुर के मौजूदा पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रणाली से पुलिसिंग के आयुक्त प्रणाली में बदल जाएगा।।

सीएम ने किया था ऐलान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली शुरू करने की घोषणा की थी। बताया गया है कि, नयी व्यवस्था के लिए, रायपुर जिले को दो पुलिस जिलों, रायपुर शहरी और रायपुर ग्रामीण में पुनर्गठित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आयुक्त प्रणाली के तहत, रायपुर शहरी में पुलिसिंग की जिम्मेदारी पुलिस आयुक्त, रायपुर शहरी नामक अधिकारी के पास होगी, जो पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) रैंक का होगा।

अधिसूचना के अनुसार रायपुर शहरी पुलिस जिले में 21 पुलिस थाने शामिल होंगे, जिनमें सिविल लाइंस, देवेंद्र नगर, तेलीबांधा, कोतवाली, गंज, मौदहापारा, गोल बाजार, पुरानी बस्ती, डीडी नगर, अमानाका, आजाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर, राजेंद्र नगर, मुजगहन, टिकरापारा, उरला (बिरगांव नगर निगम की सीमा के बाहर के गांवों को छोड़कर), खमतराई, गुढ़ियारी, पंडरी और खम्हारडीह शामिल हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown