IND vs NZ Cricket Match in Raipur: ‘टॉस से पहले पहुंचना है स्टेडियम तो इन रास्तों का करें उपयोग’ भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच के लिए प्रशासन ने जारी किया रोड मैप

IND vs NZ Cricket Match in Raipur:'टॉस से पहले पहुंचना है स्टेडियम तो इन रास्तों का करें उपयोग' भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच के लिए प्रशासन ने जारी किया रोड मैप

IND vs NZ Cricket Match in Raipur: ‘टॉस से पहले पहुंचना है स्टेडियम तो इन रास्तों का करें उपयोग’ भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच के लिए प्रशासन ने जारी किया रोड मैप

IND vs NZ Cricket Match in Raipur: 'टॉस से पहले पहुंचना है स्टेडियम तो इन रास्तों का करें उपयोग' भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच के लिए प्रशासन ने जारी किया रोड मैप / Image: IBC24 Customized

Modified Date: January 23, 2026 / 10:46 am IST
Published Date: January 23, 2026 10:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला
  • दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक मालवाहक का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित
  • अलग-अलग जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए विशेष पार्किंग

रायपुर: IND vs NZ Cricket Match in Raipur: भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैचों की श्रृंखला का आज दूसरा मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले ही दोनों टीमों के खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं। वहीं, दूसरे राज्यों से भी दर्शक दूसरे टी20 मैच के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम तक पहुंचने में दिक्कत ना हो इसलिए रायपुर पुलिस ने स्टेडियम तक पहुंचने और वाहनों की पार्किंग के लिए एक एडवायजरी जारी की है। साथ ही क्रिकेट फैन्स को ट्रैफिक का सामना ना करना पड़े इसलिए आज दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

ट्रैफिक एडवायजरी जारी

IND vs NZ Cricket Match in Raipur: रायपुर प्रशासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के मद्देनज़र नया रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था तय की गई है। विभिन्न जिलों से आने वाले दर्शकों हेतु अलग-अलग मार्ग व पार्किंग निर्धारित की गई है। सुरक्षा कारणों से दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा तथा स्टेडियम में कई वस्तुओं पर रोक रहेगी।

जगह-जगह बनाए गए पार्किंग

रायपुर पुलिस ने दर्शकों से अपील करते हुए कहा है कि स्टेडियम के निकट निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें। पुलिस और यातायात कर्मी भी स्टेडियम के आसपास तैनात रहेंगे और मार्गदर्शन करेंगे। इसके साथ ही जरूरी होने पर ही वाहन का उपयोग करें और सार्वजनिक परिवहन या शटल बस सेवाओं का लाभ लेने की अपील की गई है।

शटल बस सेवाओं का उपयोग करने की अपील

वहीं, मैच के दौरान स्टेडियम मार्गों पर भीड़ और वाहन जाम से बचने के लिए पुलिस ने कई वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं। इस अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए हैं। स्टेडियम और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है, ताकि दर्शकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, स्वास्थ्य सुविधाओं और आपातकालीन सेवाओं को भी सक्रिय रखा गया है। इस तरह के व्यापक प्रबंधों के साथ रायपुर प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए मैच का अनुभव सुचारु, सुरक्षित और आनंददायक हो।

पार्किंग स्थलों की सूची (Parking Zones)

  • दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव से आने वाले: रिंग रोड नंबर 1 से होकर पचपेड़ी नाका और फिर नेशनल हाईवे 30 (धमतरी रोड) का उपयोग करें। आपके लिए सत्य साईं अस्पताल और सेंध लेक (Sendh Lake) के पास पार्किंग बनाई गई है।
  • बिलासपुर और बलौदाबाजार से आने वाले: रिंग रोड नंबर 2 का उपयोग करें और नवागांव के पास से मुड़कर COSA और परसदा (Parsada) पार्किंग का इस्तेमाल करें।
  • महासमुंद और सरायपाली से आने वाले: नेशनल हाईवे 53 (आरंग रोड) से आएं और स्टेडियम चौक से मुड़कर परसदा पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करें।
  • धमतरी और गरियाबंद से आने वाले: केंद्री गांव के रास्ते नया रायपुर में प्रवेश करें और सत्य साईं अस्पताल पार्किंग का उपयोग करें।

शटल बस सेवा (Shuttle Bus Service)

  • पुलिस ने सलाह दी है कि पार्किंग स्थल स्टेडियम से लगभग 1.5 से 2 किलोमीटर दूर हो सकते हैं, इसलिए:
  • पार्किंग स्थलों से स्टेडियम तक पहुँचने के लिए प्रशासन द्वारा शटल बसें चलाई जा सकती हैं।
  • बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह सबसे आरामदायक विकल्प है।

ये भी पढें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"