Dhar Bhojshala News: वसंत पंचमी और जुमा एक साथ! भोजशाला में सूर्योदय से पूजा शुरू, नमाज़ के ठीक एक घंटे पहले पहुँचेगी शोभा यात्रा, जानें क्या है सुरक्षा का स्पेशल प्लान ?
धार के विवादित स्थल भोजशाला में आज देशभर की नजरें टिकी हुई हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुबह से हिंदू समुदाय पूजा-अर्चना कर रहा है, जबकि मुस्लिम समुदाय दोपहर 1 से 3 बजे तक जुमे की नमाज़ अदा करेगा। सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 8000 सुरक्षाबल और ड्रोन-कैमरा निगरानी तैनात की गई है।
Dhar Bhojshala News/ Image Source : X
- भोजशाला में आज दोनों समुदायों के लिए कार्यक्रम, पूजा और नमाज़ दोनों आयोजित
- भव्य शोभा यात्रा दोपहर 12 बजे भोजशाला परिसर पहुंचेगी
- सुरक्षा के लिए 8000 सुरक्षाबल, CCTV और ड्रोन निगरानी तैनात
धार: मध्य प्रदेश के धार में स्थित विवादित स्थल भोजशाला आज देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। भोजशाला में सरस्वती पूजा और नमाज, दोनों के लिए आज यहाँ विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। Dhar Bhojshala जहाँ एक तरफ आज पूरा दिन हिंदू समुदाय के लोग परिसर में पूजा करेंगे, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोग यहाँ आज दोपहर 1 से 3 बजे तक जुमे की नमाज़ पढ़ेंगे।
12 बजे परिसर पहुंचेगी भव्य शोभा यात्रा
11वीं सदी के इस विवादित परिसर में सूर्योदय के साथ ही हिंदू समुदाय की पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हो गया है। Bhojshala Vasant Panchami 2026 भोजशाला में पूजा के साथ-साथ शहर में उत्सव की तैयारियां तेज हैं। कुछ ही देर में शहर के विभिन्न हिस्सों से भव्य शोभा यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा पारंपरिक वाद्य यंत्रों और भजनों के साथ धार के अलग-अलग इलाकों से होते हुए दोपहर लगभग 12 बजे भोजशाला परिसर पहुँचेगी, जहाँ श्रद्धालुओं का हुजूम वाग्देवी की आराधना करेगा।
VIDEO | Dhar, Madhya Pradesh: Basant Panchami Puja begins at Bhojshala amid tight security arrangements.#Bhojshala #MadhyaPradesh #BasantPanchami
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ogkRebMoHp
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2026
सुबह से हिंदू समुदाय पूजा पथ कर रहा है।
भोजशाला के बाहर तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। स्थानीय संगठन ‘भोज उत्सव समिति’ के सदस्यों ने सुरक्षा घेरे के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वाग्देवी का चित्र स्थापित किया। Dhar News Live Update इसके साथ ही हवन कुंड में आहुति डालकर अखंड पूजा की शुरुआत की गई। पूरे परिसर को फूलों की मालाओं और भगवा ध्वजों से सजाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट का समय विभाजन
आपको बता दें कि इस साल वसंत पंचमी और जुमा एक ही दिन यानी शुक्रवार को पड़ा है, इसी के चलते यहाँ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों समुदायों की याचिका पर सुनवाई करते हुए आज दोनों कार्यक्रमों के लिए समय को विभाजित कर दिया है। आज यहाँ पूजा और नमाज़ दोनों का आयोजन किया गया है। जहाँ एक तरफ हिंदू समुदाय के लोग सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा-अर्चना करेंगे, Bhojshala Namaz Time वहीं मुस्लिम समुदाय दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नमाज अदा करेगा। कानूनी व्यवस्था को बनाये रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। Dhar Police High Alert पूरे इलाके में लगभग 8000 सुरक्षाबल तैनात हैं और पूरे क्षेत्र की निगरानी CCTV और ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जा रही है।
यह भी पढ़ें :
- Brazil President India Visit : अगले महीने भारत आएंगे राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, 6 महीने में तीसरी बार हुई मोदी-लूला की बात, ग्लोबल साउथ की बुलंद होगी आवाज
- Census 2027 Gazette Notification: अगले साल होने वाले जनगणना के सवाल तैयार.. सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़े क्या होंगे वो 33 प्रश्न..
- Insomnia Causes : इन आदतों की वजह से टूट रही है आपकी रात की नींद
- MP Weather Update : सावधान! ठंड अभी बाकी है, जनवरी के अंत में राजधानी में बूंदाबांदी का अलर्ट, जानें आपके शहर में कितना गिरेगा पारा?


Facebook


