UPSC Application portal: संघ लोक सेवा आयोग ने शुरू किया नया आवेदन पोर्टल, नये सिरे से आवेदन भरना और दस्तावेज अपलोड करना जरूरी

UPSC launches new application portal: यूपीएससी द्वारा जारी किये गये बयान के अनुसार सभी आवेदकों के लिए आयोग की वेबसाइट का उपयोग करके नये पोर्टल पर नये सिरे से आवेदन भरना और अपने दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है।

UPSC Application portal: संघ लोक सेवा आयोग ने शुरू किया नया आवेदन पोर्टल, नये सिरे से आवेदन भरना और दस्तावेज अपलोड करना जरूरी

UPSC launches new application portal

Modified Date: May 28, 2025 / 10:21 pm IST
Published Date: May 28, 2025 9:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुराना ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) मॉड्यूल’ अब लागू नहीं होगा
  • पोर्टल अभ्यर्थियों का समय बचाने में करेगा मदद
  • नया आवेदन पोर्टल 28 मई, 2025 से शुरू

नयी दिल्ली: upsc new application portal, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए एक नया आवेदन पोर्टल शुरू किया। यूपीएससी द्वारा जारी किये गये बयान के अनुसार सभी आवेदकों के लिए आयोग की वेबसाइट का उपयोग करके नये पोर्टल पर नये सिरे से आवेदन भरना और अपने दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है।

आयोग का कहना है कि पुराना ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) मॉड्यूल’ अब लागू नहीं होगा। यूपीएससी ने कहा कि यह पोर्टल अभ्यर्थियों का समय बचाने में मदद करेगा तथा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने में अंतिम समय की भीड़ से बचाएगा। आवेदन भरने और दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन हेतु विस्तृत निर्देश होम पेज पर तथा सभी प्रोफाइल/मॉड्यूल पर उपलब्ध हैं।

read more: Ujjain Road Accident: उज्जैन में दिल दहला देने वाला हादसा! सड़क किनारे चल रहे किसान को रौंदती गई कार, CCTV में कैद वारदात

 ⁠

upsc new application portal, बयान में कहा गया है, ‘‘आवेदकों को सार्वभौमिक आवेदन में पहचान दस्तावेज के रूप में अपने आधार कार्ड का उपयोग करने की दृढ़ सलाह दी जाती है ताकि पहचान और अन्य विवरणों का आसान, सरल और निर्बाध सत्यापन और प्रमाणीकरण हो सके। उसके बाद यह सभी परीक्षाओं के लिए एक स्थायी और सामान्य रिकॉर्ड के रूप में काम करेगा।’’

बयान के अनुसार नया आवेदन पोर्टल 28 मई, 2025 से शुरू किया जा रहा है। सीडीएस परीक्षा- द्वितीय, 2025 और एनडीए और एनए-द्वितीय, 2025 के लिए आवेदन नए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।

यूपीएससी प्रतिवर्ष कई परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा भी शामिल है। इसके अलावा, वह केंद्र सरकार के समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ पदों पर नियुक्ति के लिए हर साल कई भर्ती परीक्षाएं और साक्षात्कार भी आयोजित करता है।

read more: पाकिस्तान, तुर्किये और अजरबैजान के नेताओं ने त्रिपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का संकल्प जताया

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com