जम्मू में केंद्र शासित प्रदेश स्तर का सुरक्षा सम्मेलन आयोजित हुआ
जम्मू में केंद्र शासित प्रदेश स्तर का सुरक्षा सम्मेलन आयोजित हुआ
जम्मू, 18 दिसंबर (भाषा) जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और समीक्षा करने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को एक सुरक्षा सम्मेलन शुरू हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केंद्र शासित प्रदेश स्तर का सुरक्षा सम्मेलन राष्ट्रीय पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है।
एक अधिकारी ने बताया, “डीजीपी और आईजीपी सम्मेलनों की तर्ज पर केंद्र शासित प्रदेश स्तर का पहला सुरक्षा सम्मेलन यहां आयोजित किया जा रहा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।”
जम्मू के बाहरी इलाके जगती स्थित आईआईटी परिसर में सम्मेलन की शुरूआत हुयी।
पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात के अलावा, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आईजीपी, खुफिया अधिकारी और अन्य अधिकारी भी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘सम्मेलन में सुरक्षा के सभी पहलुओं पर चर्चा और समीक्षा की जाएगी।’
भाषा तान्या रंजन
रंजन

Facebook



