उप्र : केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर कार चालक से 34 हजार रुपये ठगे |

उप्र : केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर कार चालक से 34 हजार रुपये ठगे

उप्र : केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर कार चालक से 34 हजार रुपये ठगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : June 25, 2022/3:58 pm IST

नोएडा, 25 जून (भाषा)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में मोबाइल फोन नंबर का केवाईसी अपडेट करने के नाम पर साइबर ठगों ने एक कार चालक के खाते से 34 हजार रुपये निकाल लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर सेक्टर 39 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सेक्टर 39 थाने के प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि महर्षि आश्रम में कार चलाने वाले आर्य मुनि ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया था।

मुनि के मुताबिक, मैसेज करने वाले ने कहा कि उसके मोबाइल फोन का केवाईसी अपडेट होना है और अगर वह अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराएगा तो उसका फोन बंद हो जाएगा।

बालियान ने बताया कि पीड़ित के अनुसार मैसेज पर दिए गए नंबर पर उसने संपर्क किया तो उधर से एक व्यक्ति ने केवाईसी अपडेट करने के लिए एनीडेक्स ऐप डाउनलोड करवाया।

बालियान के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि जैसे ही उसने ऐप डाउनलोड किया, साइबर ठग ने उसके डेबिट कार्ड को हैक कर लिया और खाते से करीब 34 हजार रुपये निकाल लिए।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

भाषा

सं

पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers