UP Police Viral Video: ‘बेशर्म बेहया हो क्या’…पुलिस की शर्मनाक करतूत आई सामने, जबरन घर में घुसकर दिखाया वर्दी का रौब
UP Police Viral Video: 'बेशर्म बेहया हो क्या'...पुलिस की शर्मनाक करतूत आई सामने, जबरन घर में घुसकर दिखाया वर्दी का रौब
UP Police Viral Video
देवरिया।UP Police Viral Video: देवरिया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस अधिकारी पर महिलाओं के साथ बदतमीजी और धमकी का आरोप लगा है। एसओ भदौरिया पर आरोप है कि उन्होंने बिना महिला पुलिस के घर में घुसकर महिलाओं से अभद्र भाषा में बात की और उन्हें धमकी दी।
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि एसओ भदौरिया ने उन्हें कहा कि “तुम्हारे बाप के गुलाम हैं क्या?”, “तुम्हारा दिया हुआ खाते हैं क्या?”, “बेशर्म बेहया हो क्या?” और “तुम्हारे घर पर बुलडोजर चला देंगे, तुमको आराम से रोटी नहीं खाने देंगे”। इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है और मांग की गई है कि एसओ भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
UP Police Viral Video: दरअसल, यह पूरा मामला भटनी थाना क्षेत्र के भरौली गांव का है। लोकसभा चुनाव के दौरान दो परिवारों में मारपीट हो गई थी। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों पर हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिन्हें बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई। इस मामले में एक आरोपी की तीन महीने बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं इस वीडियो पर एसपी संकल्प शर्मा ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं जांच के बाद दोषी मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
तुम्हारे बाप के गुलाम है क्या ….तुम्हारा दिया हुआ खाते हैं क्या….बेशर्म बेहया हो क्या… तुम्हारे घर पर बुलडोजर चला देंगे… तुमको आराम से रोटी नहीं खाने देंगे
यह देवरिया भटनी के SO भदौरिया हैं जो बिना महिला पुलिस के घर में घुसे और महिलाओं से इतनी बदतमीजी से बात कर रहे हैं। pic.twitter.com/ywuhh8MhhY
— Kavish Aziz (@azizkavish) August 31, 2024

Facebook



