उप्र : एटा में हनुमान जी की मूर्ति खंडित करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

उप्र : एटा में हनुमान जी की मूर्ति खंडित करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

उप्र : एटा में हनुमान जी की मूर्ति खंडित करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: December 17, 2025 / 08:42 pm IST
Published Date: December 17, 2025 8:42 pm IST

एटा, 17 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में भगवान हनुमान जी की मूर्ति खंडित करने के आरोप में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के पिलखतरा गांव में हनुमान जी की मूर्ति खंडित किए जाने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार 15/16 दिसंबर की रात पिलखतरा स्थित शिव मंदिर परिसर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को खंडित किया गया था। घटना की सूचना पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। ग्राम प्रधान सज्जनपाल की तहरीर पर थाना जलेसर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

 ⁠

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने बुधवार सुबह ग्राम पिलखतरा और मोहल्ला नगला रामबक्श से तीनों आरोपियों जितेंद्र, नारायण और भूरे को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के मुताबिक मूर्ति तोड़ने के पीछे घरेलू विवाद कारण बताया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

सं सलीम रवि कांत


लेखक के बारे में