उप्र : एटा में ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटी जख्मी
उप्र : एटा में ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटी जख्मी
एटा, आठ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यह हादसा अम्बारी गांव के पास हुआ जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान निगोहसनपुर के निवासी 35 वर्षीय सतेंद्र के रूप में हुई है। सतेंद्र अपनी आठ वर्षीय बेटी मानसी के साथ मोटरसाइकिल से अम्बारी गांव जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में मानसी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
भाषा
सं, सलीम रवि कांत

Facebook


