Champai Soren : झारखंड की राजनीति में उलटफेर! चंपई सोरेन को चुना गया विधायक दल का नेता

Champai Soren was elected leader of the legislative party: झारखंड में चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है।

  •  
  • Publish Date - January 31, 2024 / 08:29 PM IST,
    Updated On - January 31, 2024 / 08:56 PM IST

Champai Soren becomes the new CM of Jharkhand

Champai Soren was elected leader of the legislative party : रांची।  हेमंत सोरेन में मुसीबत में आ गए हैं। जमीन घोटाले में ईडी ने लगातार कई घंटों उनसे पूछताछ भी की। जिसके बाद ही उनके आवास के 100मीटर दायरे में 144 धारा लगा दी गई थी। हेमंत सोरेन के घर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। तो वहीं दूसरी ओर जेएमएम के विधायक राजभवन राज्यपाल से मिलने पहुंचे। जहां चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है।

read more : MP के 18 विश्वविद्यालयों को किया गया डिफॉल्टर घोषित, देश की कुल 421 यूनिवर्सिटीज पर हुई ये कार्रवाई

झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक राजभवन के सामने जमा हैं। JMM का कहना है कि चंपई सोरेन का शपथग्रहण आज ही होना चाहिए। हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। चंपई को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।

 

झारखंड के मंत्री और जेएमएम नेता मिथिलेश ठाकुर कहते हैं, “…हमने अपना नेता चुन लिया है…हमारे सीएम चंपई सोरेन होंगे…”। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा-हमने विधायक दल का नेता चंपई सोरेन को चुन लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।