केंद्र सरकार का बड़ा फैसला यूपीएससी के लिए अधिकतम उम्र हुई 32 साल

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला यूपीएससी के लिए अधिकतम उम्र हुई 32 साल

  •  
  • Publish Date - August 4, 2018 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नई दिल्ली। यूपीएससी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा को सूचित किया कि 1 अगस्त, 2018 से सिविल सेवा परीक्षा 2018 के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 साल तय कर दी गई है।  

ये भी पढ़ें –मुजफ्फरपुर कांड को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे तेजस्वी यादव,केजरी ,राहुल ने दिया समर्थन

इस विषय में केंद्रिय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने  कहा कि 1 अगस्त, 2018 तक सामान्य वर्ग के उम्म्मीदवारों की आयु अधिकतम 32 साल कर दी गई है.इसके साथ ही  रिज़र्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में तय नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।यह सुचना प्रसारित करते समय केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा “14 जुलाई, 1 9 88 को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार यूपीएससी / एसएससी एबी.14017 / 70/87-एटीटी (आरआर) के माध्यम से आयोजित होने वाली कॉम्पेटिव  परीक्षा के लिए आयु सीमा निर्धारित की जाती है. इसी के आधार पर सिविल सेवा परीक्षा के लिए कट ऑफ तारीख तय की जाती है। 

ये भी पढ़ें –15 दिनों में दूसरी बार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, कई मुद्दों पर बनेगी रणनीति

आपको बता दें, हर  साल यूपीएससी सीविल सर्विस परीक्षा का आयोजन करता है. जिसमें पास होने वाले उम्मीदवार IAS, IFS, IPS चुने जाते हैं. ये परीक्षा तीन भागों में होती है. प्रिलिमनरी परीक्षा, मेंस और इंटरव्यू. होते हैं। 

वेब डेस्क IBC24