आकाश एनजी मिसाइल के उपयोगकर्ता मूल्यांकन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे हुए : डीआरडीओ

आकाश एनजी मिसाइल के उपयोगकर्ता मूल्यांकन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे हुए : डीआरडीओ

आकाश एनजी मिसाइल के उपयोगकर्ता मूल्यांकन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे हुए : डीआरडीओ
Modified Date: December 24, 2025 / 12:56 am IST
Published Date: December 24, 2025 12:56 am IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( डीआरडीओ) ने मंगलवार को अगली पीढ़ी की आकाश मिसाइल प्रणाली के उपयोगकर्ता मूल्यांकन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे किये, जिससे सशस्त्र बलों में इसके शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डीआरडीओ ने कहा कि इस प्रणाली ने उच्च गति, कम ऊंचाई और लंबी दूरी पर ऊंचाई वाले लक्ष्यों समेत विभिन्न प्रकार के हवाई खतरों के खिलाफ उच्च सटीकता का प्रदर्शन किया।

उसने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आकाश एनजी मिसाइल का उपयोगकर्ता मूल्यांकन परीक्षण आज सफलतापूर्वक पूरे हो गए। वह सभी पीएसक्यूआर शर्तों पर खरा उतरा।’’

 ⁠

रक्षा मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘डीआरडीओ ने अगली पीढ़ी के आकाश (आकाश-एनजी) मिसाइल सिस्टम के उपयोगकर्ता मूल्यांकन परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं, जिससे भारतीय सशस्त्र बलों में इसके शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।’’

भाषा राजकुमार सुभाष

सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में