किराएदार के यहां से मिला इतना करोड़ रुपए कि गिनते-गिनते थक गई पुलिस, मकान मलिक के उड़े होश

सेक्टर 39 में पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने दबिश देकर करोड़ों रुपए जब्त किए हैं। 

किराएदार के यहां से मिला इतना करोड़ रुपए कि गिनते-गिनते थक गई पुलिस, मकान मलिक के उड़े होश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: February 8, 2022 12:47 am IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश)।  चुनाव के मद्देनजर यूपी पुलिस लगातार छापामार कार्रवार्र कर रही है। इस बीच सेक्टर 39 में पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने दबिश देकर करोड़ों रुपए जब्त किए हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज का उत्तराखंड दौरा, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में किया प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के क्रम में कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने सोमवार को सेक्टर-44 स्थित एक मकान से 3.70 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। गौरतलब है कि जिले की विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी को पहले चरण में मतदान होना है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में तेजी से कम हो रहे कोरोना के आंकड़े, आज मिले 3945 नए कोरोना मरीज, 2 संक्रमितों की मौत

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रेमपाल सिंह नागर के मकान की दूसरी मंजिल से करीब 3.70 करोड़ रुपये की नकद रकम बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है और वह आगे की कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस संबंध में आगे की जांच और कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें:  बस्तर फाइटर के 2800 और सब इंस्पेक्टर के 975 पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

 


लेखक के बारे में