उत्तर प्रदेश : अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश : अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश : अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
Modified Date: November 19, 2023 / 10:48 pm IST
Published Date: November 19, 2023 10:48 pm IST

नोएडा, 19 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, थाना जेवर क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे के पास रविवार रात को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार 34 वर्षीय अमित की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसे में अवनीश पुत्र जवाहरलाल की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना उस वक्त की है जब जवाहर लाल अपना ट्रक यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ा कर ट्रक चलाने के लिए क्लीनर को दे रहे थे कि तभी एक अज्ञात कैंटर चालक पीछे से आया और उसने ट्रक में टक्कर मार दी।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि घटना में ट्रक ड्राइवर टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, वहीं थाना बीटा- दो क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मुकेश लोधी (37) पुत्र बाबूराम गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इसके अलावा शनिवार रात को दनकौर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में कन्हैया शर्मा (42) की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, कन्हैया दिल्ली के जैतपुर का रहने वाला थे।

पुलिस के मुताबिक, थाना सेक्टर 113 में एक सड़क हादसे में विजय कुमार (69) पुत्र जगपाल गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

भाषा जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में