उत्तर प्रदेश : लाउडस्पीकर से अजान देने को लेकर इमाम समेत चार लोगों पर हमला, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश : लाउडस्पीकर से अजान देने को लेकर इमाम समेत चार लोगों पर हमला, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश : लाउडस्पीकर से अजान देने को लेकर इमाम समेत चार लोगों पर हमला, मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: October 18, 2021 12:36 am IST

बस्ती (उप्र), 17 अक्टूबर (भाषा) बस्ती जिले में रविवार की शाम एक व्यक्ति ने लाउडस्पीकर पर अजान देने को लेकर मस्जिद के इमाम समेत चार लोगों पर कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कलवारी थाना के क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक सिंह ने बताया कि गांव के प्रधान शैलेंद्र यादव से उन्हें शिकायत मिली कि गांव में दो समुदाय के लोगों के बीच मारपीट हुई। सीओ ने बताया कि वहां पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि व्यक्ति ने लाउडस्पीकर से अजान का विरोध किया और अजान के लिए जा रहे इमाम के साथ मारपीट की।

उन्होंने बताया कि जब अन्य लोगों ने इमाम को बचाने का प्रयास किया तो व्यक्ति ने उन लोगों के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने बताया कि घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है और गांव में तनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

भाषा सं सलीम सुरभि अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में