उप्र: एटा और मिर्जापुर में अवैध कोडीन सिरप बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार

उप्र: एटा और मिर्जापुर में अवैध कोडीन सिरप बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार

उप्र: एटा और मिर्जापुर में अवैध कोडीन सिरप बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: December 22, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: December 22, 2025 4:39 pm IST

एटा/मिर्जापुर, 22 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा व मिर्जापुर जिलों में कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ निरोधक दस्ते और स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में सिरप जब्त किये और कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एक संयुक्त अभियान में 47 पेटी नकली कोडीन सिरप बरामद किये गये, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई गई है।

उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक सेवानिवृत सैन्यकर्मी सहित चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

अलीगंज थाना पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर रविवार देर रात नगला बनी स्थित एक तंबाकू गोदाम में छापेमारी की गई और इस दौरान बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किये गये।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सिरप बद्दी स्थित एक कंपनी ‘विंग्स’ के नाम से तैयार किया गया था हालांकि शीशी के रैपर पर अंकित बैच नंबर को खरोंच कर मिटाया गया था, जिससे इसे नकली और अवैध माना जा रहा है।

पुलिस ने मौके से जितेंद्र यादव, जितेंद्र शाक्य, प्रमोद शाक्य और सेवानिवृत सैन्यकर्मी पंजाब सिंह को गिरफ्तार किया तथा सभी आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।

वहीं एक अन्य मामले में मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना पुलिस ने कोडीन कफ सिरप के दर्ज मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, ये दोनों आरोपी फर्जी आधार कार्ड पर फर्म बनाकर कफ सिरप की आपूर्ति कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजीत यादव और अक्षत यादव के रूप में हुई है तथा दोनों ही नरायनपुर के रहने वाले हैं।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में