उप्र: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

उप्र: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

उप्र: सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
Modified Date: February 9, 2023 / 08:58 am IST
Published Date: February 9, 2023 8:58 am IST

महराजगंज (उप्र), नौ फरवरी (भाषा) महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में एक वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात मदनपुरा के निकट हुई इस दुर्घटना में गोरखपुर जिला निवासी धीरज (22) और गणेश (23) गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

निचलौल थाना निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसे में दो और लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उनका इलाज अस्पताल में जारी है। निचलौल-सिंदुरिया मार्ग पर हुई इस दुर्घटना के समय ये चारों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है। मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर घटनास्थल से भागने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में