उत्तराखंड: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 25 हेक्टेअर वन भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

उत्तराखंड: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 25 हेक्टेअर वन भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

उत्तराखंड: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 25 हेक्टेअर वन भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त
Modified Date: December 8, 2025 / 02:05 pm IST
Published Date: December 8, 2025 2:05 pm IST

ऋषिकेश, आठ दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में एक अभियान के तहत 25 हेक्टेअर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।

सीटीआर के निदेशक साकेत बडोला ने सोमवार को बताया कि राज्य सरकार के राजस्व, पुलिस एवं वन विभागों द्वारा संचालित यह संयुक्त अभियान तराई पश्चिम वन प्रभाग के अंतर्गत अपर कोसी वन कक्ष के पूछड़ी में रविवार को चलाया गया।

उन्होंने बताया कि पूछड़ी में 52 अतिक्रमणकारियों को पिछले वर्ष अपना अवैध निर्माण स्वयं हटा लेने के लिए नोटिस जारी किए गए थे और इसके लिए मुनादी भी करा दी गई थी। हालांकि, उनके द्वारा नोटिस का पालन नहीं करने पर इन सभी को ढहा दिया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कुल 25 हेक्टेअर वन भूमि मुक्त कराई गई।

बडोला ने कहा कि पूछड़ी के कुछ अतिक्रमणकारियों के पास उत्तराखंड उच्च न्यायालय के स्थगनादेश थे जिन्हें इस अभियान से मुक्त रखा गया।

अभियान के दौरान मौजूद रहे रामनगर के उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पूछड़ी में संचालित अभियान में बाधा डालने के लिए करीब 15 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

कुमार ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त अभियान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्व में रामनगर नगर पालिका को आवंटित ‘टेंचिंग ग्राउंड’ की जमीन पर भी अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे मुक्त कराकर नगर पालिका को कब्जा दिला दिया गया है।

भाषा सं दीप्ति सिम्मी निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में