उत्तराखंड: टिहरी में ट्रक पलटने से तीन कांवड़ियों की मौत, 18 घायल

उत्तराखंड: टिहरी में ट्रक पलटने से तीन कांवड़ियों की मौत, 18 घायल

उत्तराखंड: टिहरी में ट्रक पलटने से तीन कांवड़ियों की मौत, 18 घायल
Modified Date: July 2, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: July 2, 2025 9:51 pm IST

नयी टिहरी (उत्तराखंड), दो जुलाई (भाषा) टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर बुधवार को कांवड़ियों को ले जा रहे एक ट्रक के पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नरेंद्र नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से कांवड़ियें उत्तरकाशी जिले के हर्षिल जा रहे थे और इस दौरान ये दुर्घटना हो गई।

उन्होंने बताया कि घायलों को नरेंद्र नगर के एक अस्पताल और ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

मिश्रा ने बताया कि यह दुर्घटना फकोट और जाजल के बीच तच्छला में सुबह करीब नौ बजे हुई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में तीन कांवड़ यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

टिहरी की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के हवाले से उन्होंने बताया कि यह घटना खाड़ी से दो किलोमीटर आगे हुई।

हादसे के बाद प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और ट्रक में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला।

जिलाधिकारी खंडेलवाल समेत पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया।

मृतकों की पहचान विक्की, सुनील सैनी और संजय के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि चार घायलों को एम्स ऋषिकेश तथा शेष को नरेंद्र नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में