उत्तराखंड: सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, चार बच्चे घायल
उत्तराखंड: सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, चार बच्चे घायल
देहरादून, 22 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार को एक पिकअप वाहन के सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी और चार बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रसिया महादेव और ठाकुलसारी बाड़ी के बीच यह दुर्घटना हुई।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप वाहन को बाहर निकाला और बच्चों को तत्काल निकटवर्ती बीरोंखाल अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक, एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रामनगर के लिए स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में पिकअप वाहन का चालक भी शामिल है और दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चला है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
भाषा दीप्ति जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



