उत्तराखंड: अलकनंदा नदी में एसयूवी गिरने से पांच लोग लापता, एक महिला को बचाया गया

उत्तराखंड: अलकनंदा नदी में एसयूवी गिरने से पांच लोग लापता, एक महिला को बचाया गया

उत्तराखंड: अलकनंदा नदी में एसयूवी गिरने से पांच लोग लापता, एक महिला को बचाया गया
Modified Date: April 12, 2025 / 01:41 pm IST
Published Date: April 12, 2025 1:41 pm IST

नयी टिहरी, 12 अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार तड़के एक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल ( एसयूवी) के नदी में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोग लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि छह लोगों को ले जा रही महिंद्रा थार सुबह करीब छह बजे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगवान गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में गिर गई।

उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस कर्मियों ने एक महिला को बचा लिया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

रावत ने बताया कि पांच लोग अब भी लापता हैं और ढालवाला से एसडीआरएफ के गोताखोरों की एक टीम उनकी तलाश कर रही है।

एसएचओ के अनुसार, वाहन फरीदाबाद से चमोली जिले के गौचर जा रहा था।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना का वास्तविक कारण अभी तक ज्ञात नहीं है, लेकिन संदेह है कि कार या तो रात भर हुई बारिश के कारण गीली सड़क पर फिसल गई या फिर चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।

भाषा नोमान शोभना

शोभना


लेखक के बारे में