उत्तराखंड : अंकिता के माता-पिता ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

उत्तराखंड : अंकिता के माता-पिता ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की

उत्तराखंड : अंकिता के माता-पिता ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की
Modified Date: January 8, 2026 / 07:01 pm IST
Published Date: January 8, 2026 7:01 pm IST

देहरादून, आठ जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपनी बेटी की हत्या की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।

इस घटनाक्रम के बाद अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच अब जल्द ही सीबीआई को सौंपी जा सकती है।

अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने बुधवार रात मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें इस संबंध में एक चिट्ठी सौंपी जिसमें उन्होंने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की।

 ⁠

अंकिता के पिता ने चिट्ठी में कहा कि ‘वीआईपी’ की वजह से उनकी बेटी की हत्या हुई और उसका अभी तक पता नहीं चला है। उन्होंने चिट्ठी में कहा, ”वीआईपी को पकड़ने के लिए सरकार से अपील करता हूं कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से इस मामले की जांच कराई जाए।”

इससे पहले, दिन में मुख्यमंत्री ने भी कहा कि उन्होंने अंकिता के माता-पिता की बात सुनी है और अब उस पर विचार कर उनकी बेटी की हत्या की जांच के संबंध में जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड में सबसे ज्यादा कष्ट अंकिता के माता-पिता को हुआ है जिन्होंने अपनी बेटी खोई है।

धामी ने कहा, ”मैंने उनकी बात सुनी है। उस पर विचार कर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।”

धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अभिनेत्री उर्मिला सनावर का एक कथित नया ऑडियो आने के बाद बृहस्पतिवार को इस मामले में विपक्ष से माफी की मांग की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ कथित बातचीत के इस ऑडियो में सनावर यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि उन पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम लेने का दवाब था। सनावर, राठौर की कथित पत्नी हैं।

सनावर ने अपने एक ऑडियो में कथित ‘वीआईपी’ का खुलासा कर सियासी हलचल पैदा कर दी थी।

इस खुलासे के बाद पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश में कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

वर्ष 2022 में पौड़ी जिले के वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता की रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों-सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में तीनों आरोपियों को सत्र न्यायालय उम्रकैद की सजा सुना चुका है।

भाषा

दीप्ति रवि कांत


लेखक के बारे में