उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने यूसीसी को मंजूरी दी
उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने यूसीसी को मंजूरी दी
देहरादून, चार फरवरी (भाषा) उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मसौदे को रविवार को अपनी मंजूरी दे दी जिससे उसे सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में विधेयक के रूप में रखे जाने का रास्ता साफ हो गया।
यहां आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में हुई एक बैठक में यूसीसी के प्रस्तुतिकरण को देखने के बाद उसे मंजूरी दी गयी ।
चार खंडों में 740 पन्नों के यूसीसी के अंतिम मसौदे को उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाली समिति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को सौंपा था।
यूसीसी को पारित कराने के लिए सोमवार से विधानसभा का सत्र बुलाया गया है ।
भाषा दीप्ति खारी
खारी

Facebook



