देहरादून, 11 जून (भाषा) उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज बडोनी अपने आवास पर मृत पाए गए । अस्पताल सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी ।
सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के कर्मियों को डॉ बडोनी मंगलवार की शाम को जिला अस्पताल परिसर में स्थित अपने आवास पर अचेत अवस्था में पड़े मिले थे ।
चिकित्सकों ने उनका परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया । सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से वह अस्वस्थ थे ।
जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात डॉ बडोनी इसी माह सेवानिवृत्त होने वाले थे । फिलहाल उनके पास जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार भी था ।
बडोनी रुद्रप्रयाग में अकेले रहते थे और उनका परिवार देहरादून में रहता है ।
भाषा दीप्ति नरेश मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)