लक्सर पहुंचे सीएम धामी, नाव में सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए ये अहम निर्देश

Uttarakhand CM inspects flood affected in various districts of Haridwar सीएम धामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

लक्सर पहुंचे सीएम धामी, नाव में सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए ये अहम निर्देश

Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami inspects flood affected in various districts of Haridwar

Modified Date: July 13, 2023 / 02:53 pm IST
Published Date: July 13, 2023 2:53 pm IST

लक्सर, उत्तराखंड। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के विभिन्न जिलों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। सीएम पुष्कर सिंह धामी इससे पहले देहरादून में आपदा कन्ट्रोल रूम में प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की और प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

READ MORE: इस मार्ग पर जाने वाले यात्री सावधान..! भारी बारिश से बहा अस्थाई पुल, आवागमन बाधित 

मुख्यमंत्री ने स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने और प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित कर लिया जाय कि प्रभावितों को रहने खाने एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पूर्ण उपलब्धता हो। फूड पैकेट की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए। पेयजल के साथ ही बच्चों को दूध की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। आवश्यकता पड़ने पर हेलीकाप्टर से भी खाद्य सामग्री भेजी जाए। जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी जल्द की जाए। जल जनित रोगों से बचाव के लिए भी सभी आवश्यक व्यस्थाएं की जाय।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में