उत्तराखंड : समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति की बैठक

उत्तराखंड : समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति की बैठक

उत्तराखंड : समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति की बैठक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: July 14, 2022 8:29 pm IST

देहरादून, 14 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की दूसरी बैठक बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में संपन्न हुई।

सरकारी सूत्रों ने यहां बताया कि उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में ​गठित समिति की बैठक में अन्य सदस्यों ने भी हिस्सा लिया और समान नागरिक संहिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

बैठक में विशेषज्ञों ने उम्मीद जतायी की समान नागरिक संहिता का मसौदा जल्द तैयार कर राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा।

 ⁠

इस वर्ष विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 12 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था ​कि सरकार बनते ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी।

प्रदेश में दो तिहाई से अधिक बहुमत के साथ भाजपा के सत्ता में वापसी करने के बाद दोबारा मुख्यमंत्री बने धामी ने राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही समान नागरिक संहिता के लिए मसौदा तैयार करने हेतु एक विशेषज्ञ समिति गठित करने के निर्णय को मंजूरी दी थी।

धामी ने 27 मई को पांच सदस्यीय विशेषज्ञ समिति की घोषणा करते हुए कहा था कि देवभूमि की संस्कृति को संरक्षित करते हुए सभी धार्मिक समुदायों को एकरूपता प्रदान करने के लिए समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है।

भाषा दीप्ति दीप्ति संतोष

संतोष


लेखक के बारे में