उत्तराखंड : सरयू नदी में पांच किशोरों की डूबने से मौत

उत्तराखंड : सरयू नदी में पांच किशोरों की डूबने से मौत

उत्तराखंड : सरयू नदी में पांच किशोरों की डूबने से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: June 9, 2021 12:42 pm IST

पिथौरागढ़, नौ जून (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में गनाई गंगोली के पास बुधवार को सरयू नदी में नहाते समय 15-16 वर्ष उम्र के पांच किशोर डूब गए।

गंगोलीहाट के उपजिलाधिकारी बीएस फोनिया ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से पुलिसकर्मियों ने सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है।

उन्होंने बताया कि सभी किशोर एक बारात से लौटते समय रास्ते में नदी में नहाने के लिए रूक गए थे और उन्हें अंदाजा नहीं लगा कि हाल में हुई बारिश की वजह से नदी में पानी ज्यादा है।

 ⁠

फोनिया ने बताया कि नदी की तेज धारा में वे सभी बह गए और डूब गए।

उन्होंने बताया कि मृतक किशोर कोना धौलिया गांव के निवासी हैं और उनकी पहचान रविंद्र कुमार (16), सलिल कुमार (15), मोहित (16), रमेश (15) और पीयूष (15) के रूप में हुई है।

भाषा सं दीप्ति धीरज

धीरज


लेखक के बारे में