उत्तराखंड : पौड़ी के श्रीकोट गांव में राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर किया गया

उत्तराखंड : पौड़ी के श्रीकोट गांव में राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर किया गया

उत्तराखंड : पौड़ी के श्रीकोट गांव में राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर किया गया
Modified Date: January 8, 2026 / 09:06 pm IST
Published Date: January 8, 2026 9:06 pm IST

देहरादून, आठ जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के डोभ (श्रीकोट) गांव में स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज का नाम ‘स्वर्गीय अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज‘ कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।

धामी ने बुधवार रात अंकिता के माता-पिता से मुलाकात के दौरान इस बात पर बल देकर कहा था कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री ने अंकिता के माता-पिता द्वारा प्रस्तुत मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा था कि उनकी बेटी को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 ⁠

डोभ गांव की रहने वाली 19 वर्षीय अंकिता की सितंबर 2022 में हत्या कर दी गयी थी। अंकिता, पौड़ी के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी जहां के मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों के साथ मिलकर उसे नहर में धक्का दे दिया था। तीनों दोषियों को सत्र न्यायालय से उम्रकैद की सजा मिल चुकी है।

हालांकि, अंकिता हत्याकांड में कथित ‘वीआईपी’ को लेकर हाल में हुए खुलासों से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गयी है जहां कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठन मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

अंकिता के माता-पिता ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सीबीआई से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।

भाषा

दीप्ति

रवि कांत


लेखक के बारे में