उत्तराखंड में ‘नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन’ बनने की अच्छी संभावना: मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड में ‘नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन’ बनने की अच्छी संभावना: मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड में ‘नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन’ बनने की अच्छी संभावना: मुख्यमंत्री धामी
Modified Date: January 14, 2026 / 08:44 pm IST
Published Date: January 14, 2026 8:44 pm IST

देहरादून, 14 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि देश के बड़े शहरों में प्रदूषण, बढ़ते तापमान, यातायात और तनाव की समस्या को देखते हुए उत्तराखंड में देश का एक ‘नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन’ (प्राकृतिक उपचार गंतव्य) बनने की अच्छी संभावना है ।

मुख्यमंत्री ने शीतकालीन चारधाम यात्रा एवं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा स्थानीय लोगों को वर्षभर रोजगार से जोड़ने के लिए उत्तरकाशी में आयोजित तीन दिवसीय ‘विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव’ का उदघाटन करने के बाद कहा, “आज देश के बड़े शहर प्रदूषण, बढ़ते तापमान, ट्रैफिक और तनाव से जूझ रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड देश का एक “नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन” बन सकता है।”

उन्होंने कहा कि सरकार इसी दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

 ⁠

धामी ने कहा कि उत्तराखंड अब केवल चारधाम यात्रा तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह वेलनेस, प्रकृति, ‘एडवेंचर’ पर्यटन, संस्कृति, योग, ध्यान और सतत पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनने की ओर भी अग्रसर है।

मुख्यमंत्री ने इसमें ‘टूर ऑपरेटर्स’ की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ट्रेंड बनाना और किसी डेस्टिनेशन को ब्रांड बनाना आप सभी के हाथ में है।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि उत्तराखंड को केवल चार या छह महीने का नहीं बल्कि 12 महीने का पर्यटन राज्य बनाया जाए।

धामी ने कहा, “सरकार की शीतकालीन पर्यटन नीति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पहाड़ खाली न रहें, होटल बंद न हों, टैक्सियां खड़ी न रहें, होमस्टे सूने न रहें और युवाओं को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े। जब 12 महीने पर्यटन सक्रिय रहेगा तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति में भी व्यापक सुधार होगा।”

मुख्यमंत्री ने पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी हितधारकों को हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पर्यटन विभाग के माध्यम से ‘सिंगल विंडो सिस्टम’, ‘डिजिटल अप्रूवल’ और निवेशकों के लिए त्वरित सहायता प्रणाली को और मजबूत किया जा रहा है।

धामी ने पर्यावरण और संस्कृति के साथ ‘जिम्मेदार पर्यटन’ पर जोर देते हुए ‘टूर आपरेटर्स’ से कहा, “आप अपने पर्यटन पैकेज में उत्तरकाशी, हर्षिल, मुखबा, नेलांग, चमोली, औली, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग एवं सीमांत गांवों को शामिल करें। आप पैकेज बनाइए, सरकार आपके साथ खड़ी है।”

कॉनक्लेव में राज्य स्तर के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से आए टूर ऑपरेटर्स, स्थानीय होटल एसोसिएशन और ट्रेकिंग संगठनों ने हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा सप्ताह भर चलने वाले उत्तरकाशी के ऐतिहासिक माघ मेले का भी उदघाटन किया।

भाषा दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में