उत्तराखंड : टिहरी में कार दुर्घटना में पुलिस उपनिरीक्षक की मौत

उत्तराखंड : टिहरी में कार दुर्घटना में पुलिस उपनिरीक्षक की मौत

उत्तराखंड : टिहरी में कार दुर्घटना में पुलिस उपनिरीक्षक की मौत
Modified Date: March 23, 2025 / 08:57 pm IST
Published Date: March 23, 2025 8:57 pm IST

नयी टिहरी, 23 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगड़धार के निकट एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार पुलिस के एक उपनिरीक्षक की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

आगराखाल पुलिस चौकी के प्रभारी आमिर खान ने यहां बताया कि दुर्घटना के समय कार चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही थी कि तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।

उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब पौने एक बजे दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तथा प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय कार में देहरादून में स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू)-विशेष शाखा में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक अरविंद डंगवाल (45) अकेले ही थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

 ⁠

खान ने बताया कि डंगवाल टिहरी के अंजनीसैंण के रहने वाले थे और हादसे के वक्त अंजनीसैंण से देहरादून वापस जा रहे थे।

भाषा

सं, दीप्ति, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में