Signature Bridge Collapsed: टला बड़ा हादसा! बनने से पहले ही भरभराकर गिरा प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज, देखें वीडियो..
Uttarakhand Signature Bridge Collapsed: बनने से पहले ही भरभराकर गिरा प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज, बड़ा हादसा टला, देखें वीडियो..
Uttarakhand Signature Bridge Collapsed
Uttarakhand Signature Bridge Collapsed: नई दिल्ली। देश में मानसून का कहर जारी है। कई राज्य बाढ़ और भूस्खलन की चपेट आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में तेज बारिश से जुझ रहे लोगों के बीच एक और बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक राज्य का पहला सिग्नेचर ब्रिज फिर से ढह गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बता दें कि इस निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा पूरी तरह से गिर गया। इससे पहले 20 जुलाई, 2022 को भी सिग्नेचर ब्रिज गिर गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बन रहे राज्य के पहले सिग्नेचर ब्रिज के ढह जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि इस ब्रिज को 65 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाना था। इस ब्रिज की कुल लंबाई 110 मीटर और ऊंचाई करीब 40 मीटर प्रस्तावित थी।
Uttarakhand Signature Bridge Collapsed: बता दें कि पुल के जिस हिस्से पर यह हादसा हुआ वहां कुछ समय पहले ही एलाइनमेंट बदला गया था। जिस जगह पर ये हादसा हुआ है उसे लेकर पहले भी लोगों ने चिंता जाहिर की थी। आशंका जताई गई थी कि इस जगह पर मिट्टी है, जो कभी भी धंस सकती है। ग्रामीण भी इसे लेकर अपनी नाराजगी जता चुके थे। अधिकारियों के सामने भी ये चिंता जाहिर की गई थी लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
▶उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग में 65 करोड़ रुपए से बन रहा प्रदेश का पहला सिग्नेचर ब्रिज गिरा।
▶ भारी लोड की वजह से 110 मीटर लंबे पुल का एक हिस्सा टूट गया।
▶रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने इस घटना में जांच के आदेश दे दिये हैं।#Uttarakhand #Rudraprayag #SignatureBridge… pic.twitter.com/l9pwLedWpl
— IBC24 News (@IBC24News) July 19, 2024

Facebook



