School Closed Tomorrow: कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनवाड़ी, अचानक जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, अभिभावकों से की ये अपील

School Closed Tomorrow: कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनवाड़ी, अचानक जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, अभिभावकों से की ये अपील

School Closed Tomorrow: कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनवाड़ी, अचानक जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश, अभिभावकों से की ये अपील

School Closed Tomorrow | Photo Credit: IBC24 File

Modified Date: January 23, 2026 / 10:17 pm IST
Published Date: January 23, 2026 10:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 24 जनवरी 2026 को अवकाश
  • लगातार बर्फबारी और शीतलहर से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए
  • आदेश का पालन न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी

देहरादून: School Closed Tomorrow देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कहीं शीतलहर तो कहीं बर्फबारी ने लोगों को परेशान कर दिया है। बढ़ते ठंड को देखते हुए लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में कल यानी 24 जनवरी को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। साथ ही सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है।

Uttarakhand School Closed Tomorrow: जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

इस संबंध में जिला प्रशासन ने एक आदेश भी जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान तथा जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर हो रही बर्फवारी एवं वर्षा के मध्यनजर शीतऋतु में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोके जाने के उद्देश्य से दिनांक 24 जनवरी, 2026 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर हो रही बर्फवारी एवं वर्षा को देखते हुए उपरोक्तानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र दिनांक 24 जनवरी, 2026 (शनिवार) को बन्द रहेंगे। आदेश का अनुपालन न करने वाले प्रधानाचार्य / प्रबन्धक की लापरवाही से यदि कोई घटना घटित होती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।