उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसें शामिल

उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसें शामिल

उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसें शामिल
Modified Date: January 1, 2026 / 08:51 pm IST
Published Date: January 1, 2026 8:51 pm IST

देहरादून, एक जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर अपने कैंप कार्यालय से रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये नई बसें राज्य के सार्वजनिक परिवहन तंत्र को सशक्त बनाएंगी।

धामी ने दुर्गम और पर्वतीय भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में एक सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था को नागरिक सुविधा के साथ ही आर्थिक विकास के लिए भी आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे न केवल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा की सुविधा मिलेगी बल्कि राज्य की आर्थिक, सामाजिक व पर्यटन गतिविधियों को भी नई गति प्राप्त होगी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि सरकार परिवहन निगम को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और अब तक 13 से अधिक नए बस अड्डों व कार्यशालाओं का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है जबकि 14 अन्य स्थानों पर चार आईएसबीटी सहित बस अड्डे बनाने का कार्य प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि निगम की बसों में जीपीएस, सीसीटीवी कैमरे, ई-टिकटिंग, फ्लीट मॉनिटरिंग एवं समयबद्ध रख रखाव जैसी आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, जिससे यात्रियों के साथ-साथ कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुदृढ़ होगी।

धामी ने कहा कि सरकार ने निगमकर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मंहगाई भत्ते में वृद्धि, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का क्रियान्वयन एवं नई भर्तियों के माध्यम से कर्मचारियों की कमी को दूर करने का कार्य किया है।

भाषा दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में