देहरादून, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में लक्सर कस्बे में पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए अदालत ले जाए जा रहे एक कुख्यात गैंगस्टर पर कथित तौर पर गोलियां चलाने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने घटना के 24 घंटों के भीतर बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि दोनों आरोपियों-सनी यादव (28) और अजय (24) को बिजनौर राजमार्ग के पास खानपुर क्षेत्र के जंगलों से गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपी उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के रहने वाले हैं और उनका आपराधिक इतिहास रहा है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि गैंगस्टर विनय त्यागी और यादव के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा था और पैसे मांगने पर त्यागी उसे जान से मरवाने की धमकी दे रहा था।
डोभाल के मुताबिक, यादव पिछले काफी समय से त्यागी की लगातार रेकी कर रहा था और उसे जानकारी मिली कि रुड़की जेल में बंद त्यागी को 24 दिसंबर को लक्सर न्यायालय में पेशी पर लाया जाएगा। इसी जानकारी के आधार पर उसने अपने साथी अजय के साथ मिलकर बदले की नीयत से त्यागी पर हमले की योजना बनायी।
आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार-दो तमंचे और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं।
वहीं, एसएसपी ने गोलीबारी की इस घटना को सुरक्षा में गंभीर चूक मानते हुए एक पुलिस उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, उन्होंने हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
लक्सर क्षेत्र में अदालत में गैंगस्टर को बुधवार को पेशी के लिए ले जाते समय मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस वाहन पर गोलियां बरसायी थीं जिसमें गैंगस्टर विनय त्यागी घायल हो गया था। उसके साथ मौजूद दो अन्य पुलिसकर्मी भी घटना में जख्मी हुए थे।
भाषा
दीप्ति रवि कांत