‘वंदे भारत’ बिरयानी की तरह है, आम लोगों के लिए बड़ी बात: तृणमूल सांसद

‘वंदे भारत’ बिरयानी की तरह है, आम लोगों के लिए बड़ी बात: तृणमूल सांसद

‘वंदे भारत’ बिरयानी की तरह है, आम लोगों के लिए बड़ी बात: तृणमूल सांसद
Modified Date: March 17, 2025 / 01:23 pm IST
Published Date: March 17, 2025 1:23 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि ‘वंदे भारत ट्रेन की बिरयानी की तरह है’ जो उन लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है जिन्हें रोटी, दाल और चावल भी नहीं मिल पाता है।

उन्होंने ‘वर्ष 2025-26 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों’ पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि सरकार को रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

शताब्दी रॉय ने कहा, ‘‘वंदे भारत बिरयानी की तरह है। जिस देश में लोग दाल, चावल और रोटी नहीं खा पाते हैं वहां बिरयानी बड़ी बात होती है।’’

 ⁠

उनका कहना था कि ‘वंदे भारत’ बड़े लोगों के लिए है।

रॉय ने कहा, ‘‘सरकार को वंदे भारत और बुलेट ट्रेन से ज्यादा ध्यान आम रेलगाड़ियों पर देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय को इस पर ध्यान देना चाहिए कि दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं?

तृणमूल कांग्रेस सांसद का कहना था कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

भाषा हक

हक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में