फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम से लैस होगी ‘वंदे भारत’, जानें किस दिन पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन

'Vande Bharat' will be equipped with photocatalytic air purifier system, know on which day this train will run on track

फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम से लैस होगी ‘वंदे भारत’, जानें किस दिन पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेन

West Bengal will get the gift of Vande Bharat Express

Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: September 15, 2022 3:10 pm IST

new arrangement is done in ‘Vande Bharat’ train : नई दिल्ली: देश की तीसरी और नई वंदे भारत ट्रेन 30 सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी. पीएम नरेंद्र मोदी गांधीनगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन के ट्रायल पूरा होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरात पहुंच चुकी है। जल्द ही यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल और गुजरात के बीच चलेगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों को अपडेट कर लिया है। इसके साथ ही इस ट्रेन में कई सारी सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़े: Namibian Cheetahs : नामीबिया से Cheetah को लाएगा यह विशेष विमान | देखिए तस्वीरें…

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन को मिली सीआरएस की मंजूरी

new arrangement is done in ‘Vande Bharat’ train ; इसके साथ ही रेलवे ने इस प्रोजेक्ट को ‘वंदे भारत 2’ नाम दिया गया है। रेल मंत्रालय की घोषणा के अनुसार, हाई-स्पीड ट्रेन का उन्नत संस्करण बेहतर सुविधाओं से लैस है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, ट्रेन को सीआरएस मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि टेस्टिंग में वंदे भारत ने शून्य से 100 किलोमीटर की स्पीड 52 सेकंड में पूरी की है।

 ⁠

यह भी पढ़े; ‘भारत में इस्‍लाम की रक्षा करना है, मुस्लिम देश एक साथ करें आतंकवादी हमले’ इस्लामिक स्टेट ने पाकिस्तान सहित इन देशों से की अपील

ट्रेन में दी गई अत्याधुनिक सुविधाएं

new arrangement is done in ‘Vande Bharat’ train ; नई वंदे भारत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। नई ट्रेन के वजन में भी 38 टन की कमी की गई है जिससे यह और तेज चल सकती है। इनमें वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे समेत कई सुविधाएं हैं. फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरीफायर सिस्टम नई वंदे भारत ट्रेन को कोरोना सहित हवा से फैलने वाली तमाम बीमारियों से मुक्त रखेगा।


लेखक के बारे में