वेणुगोपाल ने कांग्रेस नेताओं से विधानसभा चुनाव से पहले स्वयं उम्मीदवारी घोषित न करने की अपील की
वेणुगोपाल ने कांग्रेस नेताओं से विधानसभा चुनाव से पहले स्वयं उम्मीदवारी घोषित न करने की अपील की
वायनाड, चार जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा स्वयं करने से बचना चाहिए।
वेणुगोपाल यहां सुल्तान बाथरी में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत आयोजित दो दिवसीय नेतृत्व शिविर ‘लक्ष्य 2026’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘हमें अपनी उम्मीदवारी की घोषणा स्वयं नहीं करनी चाहिए। पार्टी के निर्णय की घोषणा का इंतजार करें।’’
उन्होंने कहा कि नेताओं को पार्टी नेतृत्व के साथ चर्चा करने की स्वतंत्रता है।
वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को माकपा और भाजपा दोनों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वे उसके साझा प्रतिद्वंद्वी हैं। हालांकि, हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के परिणामों से पता चला है कि कांग्रेस दोनों पार्टियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला कर सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस जीत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाया है कि अगर माकपा और भाजपा गठबंधन भी कर लें, तो हम उनका सामना कर सकते हैं।’’
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘जनता ही लोकतंत्र में सर्वोपरि है। हमें अगले चार महीनों में जनता के समक्ष विनम्रतापूर्वक अपनी राजनीतिक गतिविधियों को मजबूत करना चाहिए।’’
वेणुगोपाल ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों के बाद मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के आत्मविश्वास को झटका लगा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा और भाजपा के बीच एक गुप्त गठबंधन है।
कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ केंद्रीय परियोजनाओं से संबंधित मामलों में केरल सरकार द्वारा दिखाई गई जल्दबाजी दोनों पार्टियों के बीच एक समझौते की ओर इशारा करती है।
वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को यह गठबंधन पसंद नहीं है। यह गठबंधन दोनों दलों के कुछ नेताओं के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया है और विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा।’’
भाषा तान्या शफीक
शफीक

Facebook


