Veteran actor Chalapathi Rao passed away

तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता का निधन, 78 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा…

तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता का निधन, 78 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा : Veteran actor Chalapathi Rao passed away

Edited By :   Modified Date:  December 25, 2022 / 11:54 AM IST, Published Date : December 25, 2022/11:51 am IST

हैदराबाद । तेलुगू फिल्मों के जाने-माने अभिनेता चलपति राव का शनिवार रात निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। राव ने 600 से अधिक फिल्मों में विभिन्न यादगार किरदार निभाए थे। उनके बेटे रवि बाबू भी टॉलीवुड (तेलुगू फिल्म उद्योग) में अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। शोक संतप्त परिवार से मिलने गए निर्माता डी सुरेश ने कहा, ‘‘यह बड़े दुख की बात है कि हमारे बहुत से लोग हमसे दूर हो रहे हैं।’’

यह भी पढ़े :  तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता का निधन, 78 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा…

राव ने एनटी रामाराव, कृष्णा, अक्किनेनी नागार्जुन, चिरंजीवी और वेंकटेश की फिल्मों में सहायक अभिनेता और खलनायक के रूप में कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया था। अभिनेता और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने राव के निधन पर शोक व्यक्त किया। राव ‘यामागोला’, ‘युगपुरुषुडु’, ‘जस्टिस चौधरी’, ‘बोब्बिली पुली’, ‘निन्ने पेल्लादता’ और ‘अल्लारी’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे। इससे पहले, खलनायक और अन्य चरित्र भूमिकाओं में अपने अभिनय कौशल का लोहा मनवाने वाले वयोवृद्ध तेलुगू अभिनेता कैकला सत्यनारायण का 23 दिसंबर को निधन हो गया था।

 


यह भी पढ़े :  तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता का निधन, 78 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा…

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers