National Press Day: राष्ट्रीय प्रेस दिवस आज, सीएम योगी, रेखा गुप्ता समेत दिग्गज नेताओं ने दी शुभकामनाएं
National Press Day: 16 नवंबर यानी आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। देश भर में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जा रहा है।
National Press Day/Image Credit: Yogi Adityanath X Handle
- 16 नवंबर यानी आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है।
- देश भर में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जा रहा है।
- सीएम योगी समेत दिग्गज नेताओं ने दी राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं।
National Press Day: नई दिल्ली: 16 नवंबर यानी आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। देश भर में आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी पत्रकार बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोकतंत्र की मजबूती का आधार स्वतंत्र, निर्भीक और तथ्याधारित पत्रकारिता है। समाज की वास्तविक आवाज को सामने लाने, जनभावनाओं को अभिव्यक्त करने और शासन-प्रशासन को उत्तरदायी बनाए रखने में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण व प्रेरणादायी रही है। पत्रकारिता राष्ट्र के जनमानस को जागरूक, सशक्त और एकजुट करने का कार्य करती है, जो हमारे लोकतंत्र की अमूल्य पूंजी है।”
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी पत्रकार बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
लोकतंत्र की मजबूती का आधार स्वतंत्र, निर्भीक और तथ्याधारित पत्रकारिता है। समाज की वास्तविक आवाज़ को सामने लाने, जनभावनाओं को अभिव्यक्त करने और शासन-प्रशासन को उत्तरदायी बनाए रखने में मीडिया की भूमिका… pic.twitter.com/LMhviY51Tm
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) November 16, 2025
पत्रकारों के परिश्रम और निर्भीकता को कोटिशः नमन: शिवराज सिंह चौहान
National Press Day: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट में लिखा, “जन-जन की आवाज को पूरी निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ उठाने वाले सभी कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट में लिखा, “लोकतंत्र के चौथे स्तंभ, सभी पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए चौथे स्तंभ का सशक्त और प्रभावी होना बेहद जरूरी है। समाज को जागरूक रखने, सत्ता को जवाबदेह बनाने और जनता की आवाज को मंच देने में आपकी प्रतिबद्धता, परिश्रम और निर्भीकता को कोटिशः नमन।”
जन-जन की आवाज को पूरी निष्पक्षता और निर्भीकता के साथ उठाने वाले सभी कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! pic.twitter.com/Gz17bA7mP0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 16, 2025
‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं: सीएम योगी
National Press Day: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में लिखा, “निष्पक्ष, निर्भीक और लोक-कल्याण के प्रति समर्पित पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले सभी सम्मानित पत्रकार साथियों को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में आपका सत्य, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के प्रति समर्पण समाज को एक नई दिशा देने के साथ ही जन-विश्वास को भी सशक्त बनाता है।
निष्पक्ष, निर्भीक और लोक-कल्याण के प्रति समर्पित पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले सभी सम्मानित पत्रकार साथियों को ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में आपका सत्य, संवेदनशीलता और… pic.twitter.com/PbZ41teGVu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2025
लोकतंत्र निर्माण में निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता का महत्वपूर्ण स्थान: सीएम भजनलाल शर्मा
National Press Day: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस की सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। आपकी सत्यनिष्ठा, निर्भीकता और निस्वार्थ सेवा के लिए हार्दिक अभिनंदन.” कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर, हम प्रेस और मीडिया के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हैं।”
राष्ट्रीय प्रेस दिवस की सभी पत्रकार साथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। आपकी सत्यनिष्ठा, निर्भीकता और निस्वार्थ सेवा के लिए हार्दिक अभिनंदन! pic.twitter.com/KoJyyJuwdq
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 16, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- India Vs South Africa: शुभमन गिल की चोट ने तोड़ा क्रिकेट फैन्स का दिल, ICU में भर्ती होने के बाद पहले टेस्ट से हुए बाहर, अब इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी…
- Aditya Hridaya Stotram: सूर्य देव को प्रसन्न करने का रहस्य, रविवार को आदित्य हृदय स्तोत्र करने से बदल सकती है आपकी किस्मत!
- Delhi Crime News: बंद मकान में प्रेमी ने प्रेमिका के साथ की घिनौनी हरकत, नजारा देख मौके पर पहुंची पुलिस भी रह गई दंग

Facebook



