Vice President Election Cross Voting: उप-राष्ट्रपति चुनाव में किन सांसदों ने किया ‘क्रॉस वोटिंग?’.. भाजपा के इस सांसद ने किया बड़ा खुलासा, जानकर रह जायेंगे दंग
जयराम रमेश ने इस परिणाम की तुलना 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव से की जब विपक्ष का हिस्सा 26 प्रतिशत था। रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष एकजुट रहा। इसका प्रदर्शन निस्संदेह सबसे सम्मानजनक रहा है।
Vice President Election Cross Voting || Image- Hindustan Times file
- एनडीए उम्मीदवार को 452 वोटों से जीत
- विपक्ष के 14 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की
- कांग्रेस ने परिणाम को ‘नैतिक जीत’ बताया
Vice President Election Cross Voting: नई दिल्ली: एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुनाव में 150 से अधिक वोटों से जीतने के बाद सत्तादल भाजपा के सांसदों ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए दावा किया कि भारतीय ब्लॉक के 14 सांसदों ने “क्रॉस वोटिंग” की और जिन 14 अन्य के वोट रद्द किए गए वे भी विपक्ष से हैं।
भाजपा नेता भागवत कराड ने एएनआई को बताया कि एनडीए ने उम्मीद के मुताबिक जीत दर्ज की है। उन्होंने आरोप लगाया, “वास्तव में, इंडी ब्लॉक को कम वोट मिले हैं, क्योंकि 14 लोग क्रॉस वोटिंग में शामिल थे, तथा 14 अन्य वोट जो रद्द किए गए, वे भी इंडी ब्लॉक की ओर से थे।”
इसी तरह भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि एनडीए उम्मीदवार निश्चित रूप से 450 वोटों का आंकड़ा पार कर जाएगा। उन्होंने कहा कि, “आज हमने दिखा दिया कि संसद में एनडीए कितना प्रभावशाली है। हम राहुल गांधी का भी धन्यवाद करते हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि अंतरात्मा की आवाज़ सुनकर वोट देना चाहिए। उनके 40 सांसदों ने हमें वोट दिया है।”
राधाकृष्णन मंगलवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। 15 वोट अवैध घोषित कर दिए गए।
कांग्रेस का दावा, यह हमारी ‘नैतिक जीत’
Vice President Election Cross Voting: चुनाव के बाद जारी नतीजों को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का प्रदर्शन ‘सम्मानजनक’ रहा। उन्होंने कहा कि उनके संयुक्त उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी (सेवानिवृत्त) को 40 प्रतिशत वोट मिले।
जयराम रमेश ने इस परिणाम की तुलना 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव से की जब विपक्ष का हिस्सा 26 प्रतिशत था। रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष एकजुट रहा। इसका प्रदर्शन निस्संदेह सबसे सम्मानजनक रहा है। इसके संयुक्त उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी ने 40% वोट हासिल किए। 2022 में, विपक्ष को उपराष्ट्रपति चुनाव में 26% वोट मिले थे।” उन्होंने कहा, “भाजपा की अंकगणितीय जीत वास्तव में नैतिक और राजनीतिक दोनों तरह की हार है। वैचारिक लड़ाई अभी भी जारी है।”
Congress MP Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) posts, “The Opposition stood united for the Vice Presidential election. Its performance has undeniably been most respectable. Its joint candidate Justice (retd) B. Sudershan Reddy secured 40% of the vote. In 2022, the Opposition had… pic.twitter.com/rfe8J8P8rw
— Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2025

Facebook



