Vice president election: सीपी राधाकृष्णन के गृह नगर में ‘संभावित’ जीत का जश्न शुरू.. भंडारे का आयोजन, की जा रही आतिशबाजी

गौरतलब है कि, एनडीए के पास संसद में बहुमत है और 424 सांसदों द्वारा राधाकृष्णन के पक्ष में मतदान किये जाने की संभावना है, जो बहुमत के आंकड़े 391 से अधिक है।

Vice president election: सीपी राधाकृष्णन के गृह नगर में ‘संभावित’ जीत का जश्न शुरू.. भंडारे का आयोजन, की जा रही आतिशबाजी

Vice president election | Image- ANI News File

Modified Date: September 9, 2025 / 01:14 pm IST
Published Date: September 9, 2025 1:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राधाकृष्णन की जीत पर तिरुप्पुर में जश्न
  • एनडीए के समर्थन में संख्याबल मजबूत
  • विपक्ष ने एकजुट होकर किया मतदान

Vice president election: नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही एनडीए उम्मीदवार सीपी राधकृष्णन के गृहनगर तमिलनाडु के तिरुप्पुर में जीत की उम्मीद के साथ भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा राधाकृष्णन के गृहनगर में लोगों ने पटाखे फोड़े और मंदिर में प्रार्थना की। संख्याबल के आधार पर एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के उप राष्ट्रपति केतौर पर निर्वाचित होने की प्रबल संभावनाएं है।

READ MORE: Teachers Suspended News: प्रधानपाठक और दो महिला शिक्षक सस्पेंड.. कलेक्टर के आदेश से मचा शिक्षा विभाग में हड़कंप, आरोप भी हैरान करने वाले

संख्याबल NDA उम्मीदवार के पक्ष में

बता दें कि, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले अपना वोट डाला। मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच है।

 ⁠

इन नेताओं ने जताई जीत की उम्मीद

Vice president election: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और जीतन राम मांझी ने सीपी राधाकृष्णन के प्रति समर्थन और उनकी जीत का विश्वास व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “एनडीए की जीत निश्चित है। सीपी राधाकृष्णन नए उपराष्ट्रपति होंगे।”
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संवाददाताओं से कहा, “एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन निश्चित रूप से उपराष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे।”

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने राधाकृष्णन का समर्थन किया और कहा कि यह चुनाव “निष्पक्षता, सच्चाई और प्रभावशीलता” पर आधारित है। इसी तरह सुरेश गोपी ने कहा, “यह चुनाव किसी के बीच चयन करने का नहीं है। यह निष्पक्षता, सच्चाई और प्रभावशीलता को चुनने के उद्देश्य से किया गया चुनाव है, जिसकी देश के नागरिकों को सबसे ज़्यादा ज़रूरत है, चाहे वे देश के अंदर रहते हों या बाहर। एक व्यक्ति के रूप में, मैंने सीपी राधाकृष्णन को अपनी वैचारिक प्रणाली में हज़ारों कार्यकर्ताओं में से सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता या सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक पाया।”

READ ALSO: Janjgir News: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, मचा हड़कंप, इस जिले में स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Vice president election: गौरतलब है कि, एनडीए के पास संसद में बहुमत है और 424 सांसदों द्वारा राधाकृष्णन के पक्ष में मतदान किये जाने की संभावना है, जो बहुमत के आंकड़े 391 से अधिक है। इस बीच, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनावी दौड़ शुरू होने के साथ ही विपक्षी दलों ने सामूहिक रूप से एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के खिलाफ वोट देने का फैसला किया है।

शिवकुमार ने कहा कि इंडिया ब्लॉक ने उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए सभी विपक्षी दलों से सोच-समझकर मतदान करने का अनुरोध किया है।
शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, “एक लोकतांत्रिक व्यवस्था के रूप में, इंडिया ब्लॉक एक साथ चुनाव लड़ेगा। हमने एक सचेत मतदान का अनुरोध किया है। इंडिया ब्लॉक और सभी विपक्षी दल एनडीए उम्मीदवार ( सीपी राधाकृष्णन ) के खिलाफ मतदान करेंगे।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown