उपराष्ट्रपति ने नोखा नाड़ी चौरू के दर्शन किए

उपराष्ट्रपति ने नोखा नाड़ी चौरू के दर्शन किए

उपराष्ट्रपति ने नोखा नाड़ी चौरू के दर्शन किए
Modified Date: September 23, 2023 / 06:12 pm IST
Published Date: September 23, 2023 6:12 pm IST

जयपुर, 23 सितंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को संत शिरोमणि धन्ना भगत की जन्मस्थली नोखा नाड़ी चौरू पहुंचे।

सरकारी बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति ने संत शिरोमणि धन्ना भगत की जन्मस्थली नोखा नाड़ी चौरू पहुंचकर मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने उपस्थित लोगों से बातचीत की।

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘समाज में भगत जी का काम बेमिसाल है, हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। मैं यहां से ऊर्जावान होकर जा रहा हूं।’’

 ⁠

इससे पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ व उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ अपने एकदिवसीय राजस्थान दौरे पर दूदू पहुंचे। हेलीपैड पर उनका स्वागत अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी व अन्य लोगों ने किया।

भाषा पृथ्वी कुंज खारी

खारी


लेखक के बारे में