Uttarkashi Cloudburst Video: उत्तरकाशी की तबाही में बड़ा चमत्कार, मौत के मलबे से घिसटता हुआ बाहर निकला शख्स, वीडियो देखकर नहीं कर पाएंगे यकीन
Uttarkashi Cloudburst Video: उत्तरकाशी की तबाही में बड़ा चमत्कार, मौत के मलबे से घिसटता हुआ बाहर निकला शख्स, वीडियो देखकर नहीं कर पाएंगे यकीन
Uttarkashi Cloudburst Video | Photo Credit: Screengrab
- उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से तबाही
- अब तक 4 की मौत और 50 लापता
- एक व्यक्ति का मलबे से जिंदा निकलना चमत्कारिक
नई दिल्ली: Uttarkashi Cloudburst Video उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को आए तबाही ने पूरे देश को झकझोर कर दिया है। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 50 से ज्यादा लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यहां बादल फटने से गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में बाढ़ आ गई। जिससे पूरे गांव में तबाही मच गई। इसकी चपेट में कई घर आ गए। लेकिन इस हादसे में एक व्यक्ति जिंदा बचकर निकल गया, जो चमत्कार से कम नहीं है। तबाही से शख्स के बचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Uttarkashi Cloudburst Video वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि मलबे से निकलते हुए दिख रहा है। धराली का एक बाजार क्षेत्र तेज़ बारिश और मलबे से पूरी तरह भर चुका है। लोग चीखते-चिल्लाते भाग रहे हैं। इसी बीच एक व्यक्ति पानी के तेज़ बहाव में बहता चला जा रहा था, लेकिन उसने हार नहीं मानी।
यहां देंखें वीडियो
Footage shows a man trying to make his way through the debris, after cloudburst and flash floods hit Dharali in Uttarakhand.#UttarakhandNews #UttarakhandRain #UttarakhandCloudburst https://t.co/QzESK9EmXG pic.twitter.com/7duaQr93DP
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) August 5, 2025
आपको बता दें कि इस घटना को लेकर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।’
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि “धराली (उत्तरकाशी) में अचानक आई बाढ़ के संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की और घटना की जानकारी ली। पास में ही तैनात ITBP की तीन टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है और NDRF की चार टीमें भी शीघ्र राहत कार्य के लिए रवाना की गई हैं।”

Facebook



