रिश्वत लेते पकड़े गए पुलिस निरीक्षक का वीडियो वायरल, गिरफ्तारी के दौरान चीखता-चिल्लाता दिखा

रिश्वत लेते पकड़े गए पुलिस निरीक्षक का वीडियो वायरल, गिरफ्तारी के दौरान चीखता-चिल्लाता दिखा

रिश्वत लेते पकड़े गए पुलिस निरीक्षक का वीडियो वायरल, गिरफ्तारी के दौरान चीखता-चिल्लाता दिखा
Modified Date: January 30, 2026 / 07:24 pm IST
Published Date: January 30, 2026 7:24 pm IST

बेंगलुरु, 30 जनवरी (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक पुलिस निरीक्षक को कथित तौर पर चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के एक दिन बाद, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ जिसमें आरोपी अधिकारी चीखता-चिल्लाता नजर आ रहा है।

वीडियो में वर्दीधारी पुलिस निरीक्षक गोविंदराजु को लोकायुक्त अधिकारियों द्वारा पकड़े देखा जा सकता है, जबकि वह गिरफ्तारी का विरोध करते हुए लगातार चिल्लाता नजर आ रहा है।

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, आरोपी पुलिस कर्मी के.पी. अग्रहारा थाने में तैनात था। उसे 29 जनवरी को शहर में कथित तौर पर चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

पुलिस निरीक्षक को मोहम्मद अकबर (42) की शिकायत के आधार पर पकड़ा गया। शिकायतकर्ता का आरोप था कि के.पी. अग्रहारा थाने में दर्ज एक मामले में मदद के एवज में गोविंदराजु ने पांच लाख रुपये की मांग की थी।

शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी निरीक्षक पहले ही शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये ले चुका था और शेष चार लाख रुपये लेते समय पकड़ा गया।

अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज था और गोविंदराजु ने कथित तौर पर रिश्वत के बदले उसे जमानत दिलाने का आश्वासन दिया था।

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने कहा कि इस घटना से पुलिस बल की छवि को नुकसान पहुंचा है।

राव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “यह बेहद शर्मनाक कृत्य है। वर्दी में एक और निंदनीय कृत्य। कर्नाटक में एक लाख से अधिक पुलिसकर्मी हैं, जो खाकी वर्दी में इस तरह कृत्यों से शर्मिंदा महसूस करते हैं।”

भाषा खारी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में